Advertisement

विदेशी धरती पर पाक-श्रीलंका भी नहीं कर पाए विराट ब्रिगेड जैसा कारनामा

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 11 साल पहले दक्षिण अफ्रीका का उसके घर में सूपड़ा साफ किया था.

चैंपियन विराट चैंपियन विराट
विश्व मोहन मिश्र
  • कैंडी,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल कर पहली बार विदेशी धरती पर व्हाइटवॉश का कारनामा किया. व्हाइटवॉश की बात करें, तो भारत 8वीं मेहमान टीम बनी, जिसने तीन या उससे ज्यादा के टेस्ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम का सफाया किया. लेकिन खास बात यह है कि विदेश में व्हाइटवॉश करने वाले विराट ब्रिगेड पहली एशियाई टीम बन गई है.

Advertisement

85 साल से खेल रहे हैं टेस्ट, 33 रहे कप्तान, पर अकेले कोहली ने कर दिखाया ये कारनामा

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 11 साल पहले दक्षिण अफ्रीका का उसके घर में सूपड़ा साफ किया था. मार्च-अप्रैल 2006 में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान अफ्रीकी टीम का 3-0 से व्हाइटवॉश किया था.

विराट कोहली अबतक 29 टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं. यदि इतने ही टेस्ट में (पहले 29 टेस्ट) कप्तानी करते हुए सर्वाधिक टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बात करें, तो विराट 19 जीत के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं. 21 टेस्ट जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

2015 में गॉल टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अबतक एक ही मैच गंवाया है. इस दौरान उसने 20 टेस्ट जीते, जबकि 5 ड्रॉ रहे. (W W W D W W W D W D W W W D W W W W W L W D W W W W)

Advertisement

 पारी से जीत के लिहाज से भारत की चौथी बड़ी जीत

 1. 2007, पारी और 239 रनों से विरुद्ध बांग्लादेश (ढाका)

 2. 1998, पारी और 219 रनों से विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (कोलकाता)

 3. 2010, पारी और 198 रनों से विरुद्ध न्यूजीलैंड (नागपुर)

 4. 2017, पारी और 172 रनों से विरुद्ध श्रीलंका (पल्लेकेल)

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement