Advertisement

धोनी की कप्तानी में पहली बार विदेशी धरती पर क्लीन स्वीप, तीसरे वनडे में 10 विकेट से भारत जीता

भारत के दोनों ओपनरों ने शानदार अर्धशतक लगाया. केएल राहुल 63 और अपना पहला मैच खेल रहे फैज फजल 55 रन बनाकर नाबाद लौटे.

जीत के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों से मिलते धोनी जीत के बाद विरोधी टीम के खिलाड़ियों से मिलते धोनी
लव रघुवंशी
  • हरारे,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है. ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने धोनी की कप्तानी में किसी टीम का क्लीन स्वीप किया हो. 124 रनों के लक्ष्य को भारत ने 21.5 ओवरों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया.

भारत के दोनों ओपनरों ने शानदार अर्धशतक लगाया. केएल राहुल 63 और अपना पहला मैच खेल रहे फैज फजल 55 रन बनाकर नाबाद लौटे. मैच में 4 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच बने, जबकि सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केएल राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 123 रनों पर सिमट गई. पूरी टीम 42.2 ओवरों में ही ऑलआउट हो गई. जिम्बाब्वे की ओर से वुसिमुजी सिबांडा ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए. एक समय जिम्बाब्वे के 104 रन पर तीन विकेट थे, लेकिन बाद में 4 गेंदों पर 4 विकेट खो दिए.

इस मैच के लिए भारत ने टीम में एक बदलाव किया. करुण नायर की जगह फैज फजल को टीम में शामिल किया गया है.

टीमें :

भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), लोकेश राहुल, फैज फजल, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल, बरिंदर सरन, धवल कुलकर्णी और अक्षर पटेल.

जिम्बाब्वे : ग्रीम क्रेमर (कप्तान), हैमिल्टन मासाकाड्जा, चामुनओरवा चिबाबा, वुसिमुजी सिबांडा, टिमयसेन मारुमा, मेल्कोम वालेर, एल्टन चिगम्बुरा, रिचमोंड मुतुम्बामी, नेविले माडजिवा, तवांडा मुपारिवा और डोनाल्ड टिरिपानो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement