Advertisement

कोलकाता टेस्ट से पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल में लेक्चर दे सकते हैं कुमार संगकारा

कुमार संगकारा नवंबर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर दे सकते हैं.

कुमार संगकारा कुमार संगकारा
विश्व मोहन मिश्र
  • कोलकाता,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा नवंबर में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर दे सकते हैं.

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.

सीएबी ने पिछले साल भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए टेस्ट मैच से पहले भी इस तरह के लेक्चर का आयोजन किया था, लेकिन बीसीसीआई की विशेष आम बैठक के कारण सभी राज्य संघ व्यस्त थे इसी कारण उसका यह कार्यक्रम हो पाया था.

Advertisement

इसके बाद इसे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के लिए 21 जनवरी तक स्थगित कर दिया था, लेकिन उस समय भी लेक्चर हो नहीं सका.

बीसीसीआई का अपना एमएके पटौदी मेमोरियल लेक्चर आयोजित होता है और डालमिया लंबे समय तक कैब अध्यक्ष रहे थे. जिससे राज्य संघ को लगता है कि यह भारतीय क्रिकेट के महान प्रशासक के लिए श्रद्धांजलि देने का बिलकुल सही तरीका होगा, जिनका 20 सितंबर 2015 को निधन हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement