Advertisement

ICC टेस्ट रैंकिंग: भारत की बादशाहत कायम, ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर खिसका

टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई है.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

आईसीसी ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है जिसमें टीम इंडिया टॉप पर बरकरार है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वो चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 अंकों के साथ चौथे नंबर पर थी. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में मिली हार के कारण उनको तीन अंकों का नुकसान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया को अंकतालिका में अपना चौथा स्थान बरकरार रखने के लिए इस सीरीज को 1-0 या इससे बेहतर परिणाम से जीतना जरूरी था.

Advertisement

अब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के 97-97 अंक हैं. लेकिन दशमलव की गणना में ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूजीलैंड से पीछे है और वह अब पांचवें नंबर पर खिसक गई है. वहीं अगर टीम इंडिया की बात करें तो वह 125 अंकों के साथ टॉप पर है. भारत ने हाल ही में श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी.

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका 110 अंकों के साथ दूसरे, जबकि इंग्लैंड 105 अंकों के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड (97) चौथे नंबर पर है. इसके अलावा पाकिस्तान (93) छठे, श्रीलंका (90) सातवें और वेस्टइंडीज (75) आठवें नंबर पर कायम है.

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली बांग्लादेश टीम को पांच अंकों का फायदा हुआ है. बांग्लादेश की टीम 74 अंकों के साथ नौंवें नंबर पर है. वह सिर्फ जिम्बाब्वे से आगे है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement