
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान करने वाले जम्मू-कश्मीर के उमरान मलिक (Umran Malik) पर अब दुनिया की निगाहें हैं. उमरान मलिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ में नज़र आएंगे, जहां वह अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे.
उमरान मलिक ने आईपीएल में 157 KMPH स्पीड तक की बॉलिंग की, ऐसे में कहा जाने लगा कि वह पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे जो 160 KMPH का है. अब खुद उमरान मलिक ने इस मुद्दे पर बात की है.
उमरान मलिक का कहना है कि मेरा फोकस किसी रिकॉर्ड पर नहीं है, मैं सिर्फ अच्छे एरिया में बॉलिंग करना चाहता हूं ताकि अपने देश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज़ में जीत दिला सकूं. मैं लगातार 150 की स्पीड से बॉलिंग करना चाहता हूं और जहां तक मेरा शरीर साथ देता है.
गौरतलब है कि उमरान मलिक आईपीएल 2022 के सीजन में छाए रहे. उन्होंने कुल 14 मैच खेले, जिसमें 22 विकेट लिए. खास बात ये रही कि इन सभी मैचों में उमरान को सबसे तेज़ बॉल फेंकने वाला अवॉर्ड मिला. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर ही उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह मिली.
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक