Advertisement

U-19 वर्ल्ड कप: क्वार्टर फाइनल से पहले कप्तान पृथ्वी शॉ ने ऐसा कहा

सुपरलीग क्वार्टर फाइनल में 26 जनवरी को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.

अंडर-19 भारतीय टीम अंडर-19 भारतीय टीम
विश्व मोहन मिश्र
  • ऑकलैंड,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

अंडर-19 भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्हें कप जीतने का सपना पूरा करने के लिए सभी खिलाड़ियों का पूरा समर्थन चाहिए. भारत ने वर्ल्ड कप के ग्रुप चरण के तीनों मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. सुपरलीग क्वार्टर फाइनल में 26 जनवरी को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.

भारत के अलावा न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें भी टूर्नामेंट में अपने सारे मैच जीतकर सुपरलीग में पहुंची हैं. 23 जनवरी को इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से, 24 जनवरी को पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से और 25 जनवरी को अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा.

Advertisement

टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया पर 100 रन की जीत से की. इसके बाद टीम ने पापुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से करारी शिकस्त दी.

शॉ ने कहा, ‘मैच में खेलने वाले हमारे 11 खिलाड़ी अभी तय नहीं है. यह टीम गेम है और हमें पूरी टूर्नामेंट में सभी 15 खिलाड़ियों का साथ चाहिए.’ शॉ और मंजोत कालरा ने पहले दो मैचों में पारी की शुरुआत की, लेकिन ग्रुप चरण के आखिरी मैच में हार्विक देसाई और शुभमान गिल ने यह काम किया.

शॉ बाएं हाथ के स्पिनर अनुकूल रॉय से काफी प्रभावित हैं, जो 10 विकेट लेकर गेंदबाजों की तालिका में शीर्ष पर हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे स्पिनरों को पता है कि विकेट कैसे लेना है, पावरप्ले में भी. हमें जब भी जरूरत होती है अनुकूल ने विकेट लिये हैं, उसे पता है स्थिति को नियंत्रित कैसे करना है, वह समझता है कि मैं उससे क्या चाहता हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement