Advertisement

Venkatesh Iyer: 'टीम इंडिया जरूर जीतेगी T20 वर्ल्ड कप', इस क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. पांच मैचों की इस सीरीज के लिए वेंकटेश अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है.

Venkatesh Iyer (IPL) Venkatesh Iyer (IPL)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • वेंकटेश को वर्ल्ड कप जीतने का पूरा भरोसा
  • कोहली और रोहित की जमकर तारीफ की

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर का आईपीएल 2022 में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. वेंकटेश 12 मैचों में 16.55 की एवरेज से महज 182 रन बना पाए थे. इस खराब प्रदर्शन के बावजूद इस बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है.

अब वेंकटेश अय्यर ने आजतक को दिए गए एक इंटरव्यू में आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर बात की है. वेंकटेश ने कहा कि भारतीय टीम निश्चित रूप से टी20 विश्व कप जीतने जा रही है.

Advertisement

अपना बेस्ट देना चाहते हैं वेंकटेश

वेंकटेश ने कहा, 'पिछले टी 20 विश्व कप के बाद से ही हमारा टारगेट बड़े गोल की तरफ है, जो कि अगला टी20 विश्व कप है. इस बार भारतीय टीम को निश्चित रूप से टी 20 विश्व कप जीतना चाहिए. यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम में से एक है. दक्षिण अफ्रीका एक शानदार टीम है जिसके खिलाफ हम अपने प्लान्स को आजमाने की कोशिश करेंगे. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा ताकि टीम जीत सके.'

हम सभी का टारगेट WC जीतना: अय्यर

वेंकटेश ने बाताया, 'मल्टी यूटिलिटी खिलाड़ी टीम प्रबंधन और टीम के लिए अच्छे हैं. अगर यह टीम के लिए अच्छा है तो हार्दिक भाई, दिनेश भाई और मेरे लिए भी अच्छा है. आखिरकार हम सभी चाहते हैं कि भारत विश्व कप जीते. जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं हमेशा टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं. भारत के लिए खेलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मैं उस पल का लुत्फ उठा रहा हूं.'

Advertisement

कोहली-रोहित की तारीफ की

रोहित भाई और राहुल सर दोनों ने ड्रेसिंग रूम में वास्तव में अच्छा माहौल बनाया है और हमारे बीच वास्तव में अच्छी बॉन्डिंग है. सबसे अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी के साथ कम्युनिकेशन वास्तव में अच्छा है और सभी को उनकी भूमिका के बारे में अच्छी तरह से बताया जाता है. विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, खेल के प्रति उनका जुनू और उनका एनर्जी लेवल हमेशा वही होता है. विराट जैसे खिलाड़ी अच्छी तरह से जानते हैं कि क्या करना है और वह भारत को विश्व कप जिताने की पूरी कोशिश करेंगे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement