Advertisement

...तो ये है विराट कोहली की सफलता का राज

मैदान पर विराट कोहली का गुस्सा, आक्रामकता सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. अब भारतीय टेस्ट कप्तान ने माना है कि हर खिलाड़ी के अंदर आक्रामकता होनी चाहिए. विराट ने कहा कि 'इस आक्रामकता ने ही मुझे टॉप पर पहुंचाने में मदद की है.

विराट कोहली विराट कोहली
प्रियंका झा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

कहते हैं हर आदमी की सफलता के पीछे किसी औरत का हाथ होता है लेकिन भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की सफलता के साथ ऐसा नहीं है. विराट कोहली ने खुद यह माना है कि उनकी आक्रामकता ही उनकी सफलता का सबसे बड़ा राज है.

मैदान पर विराट कोहली का गुस्सा, आक्रामकता सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है. अब भारतीय टेस्ट कप्तान ने माना है कि हर खिलाड़ी के अंदर आक्रामकता होनी चाहिए. विराट ने कहा कि 'इस आक्रामकता ने ही मुझे टॉप पर पहुंचाने में मदद की है. इसे मैं दुनिया में किसी भी चीज के लिए नहीं बदलूंगा.' विराट ने कहा कि हर खिलाड़ी में यह आक्रामकता होनी चाहिए.

Advertisement

ऑफ-फील्ड लाइफ पर न करें जज
विराट ने यह भी कहा कि अकसर खिलाड़ियों को उनके मैदान पर हासिल की गई उपलब्धियों के आधार पर नहीं बल्कि ऑफ फील्ड लाइफ के आधार पर जज किया जाता है. लेकिन विराट ने यह भी साफ कर दिया कि वे इसका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि प्लीज, खिलाड़ियों उनके मैदान पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर ही आंका जाए न कि वह अपनी असल जिंदगी में क्या है, या क्या करता है इसके आधार पर.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement