Advertisement

विरोधी टीम का समर्थन करते लोग भी चाहते हैं मैं बढ़िया खेलूं: विराट कोहली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक इवेंट के दौरान कहा कि उनकी टीम के विरोधी भी चाहते हैं कि वो अच्छा खेलें.

विराट कोहली विराट कोहली
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, कार्नरस्टोन स्पोर्ट और प्रिवीप्लेक्स ने सोमवार को विराट फैनबॉक्स लांच किया. यह विराट के प्रशंसकों के लिए एक खास किट है. यह फैनबॉक्स विराट के प्रशंसकों को उनके पसंदीदा क्रिकेटर से ऑनलाइन और वास्तविक जीवन में एक अभूतपूर्व अनुभव के द्वारा जुड़ने का मौका देता है. विराट फैनबॉक्स प्रिवीप्लेक्स ने विराट कोहली के साथ साझेदारी में बनाया है.

Advertisement

इसके लॉन्च के दौरान विराट कोहली ने कहा, ‘बतौर क्रिकेटर मैं अपने प्रशंसकों का बेहद शुक्रगुजार हूं. विराट फैनबॉक्स प्रशंसकों को एक खास अनुभव देने का मेरा व्यक्तिगत प्रयास है, और मैं उनसे बात करने के लिए, उन्हे करीब से जानने के लिए और उनसे ऑनलाइन या फिर वास्तविक जीवन में मिलने के लिए उत्साहित हूं.’

उन्होंने कहा, ‘जब आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं तो आपसे और अधिक की उम्मीद की जाती है. मैंने पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने अंदाज में खेलना सीखा है. मैदान पर मेरे प्रदर्शन की वजह से लोग ब्रांड को आपसे जोड़ते हैं. प्रत्येक प्रैक्टिस सेशन में सीखने के साथ आप और बेहतर बनते जाते हैं. इनकी वजह से आपकी ब्रांड इमेज बनती है. इसकी मुझे समझ है.’

आपको अपने गेम पर पकड़ बनाने के साथ ही आत्मविश्वास की जरूरत होती है. क्रिकेट खेलने का कोई एक तरीका नहीं होता. कामयाबी के लिए आपका दिमाग कितना दृढ़ निश्चयी है सब कुछ इस पर निर्भर करता है. मैं अपनी ताकतें और सीमाओं को जानता हूं. अपने बैलेंस को समझता हूं. किसी की बराबरी या उससे बेहतर खेलने की कोशिश नहीं करें. इस वक्त अपने फॉर्म से खुश हूं. इस आईपीएल में सुखद बदलाव हुआ है. वर्ल्ड टी20 के बाद लोग हर जगह मेरा उत्साहवर्धन कर रहे हैं न केवल सिर्फ मेरी फ्रेंचाइजी. इससे यह झलकता है कि यदि आप कुछ ईमानदारी से करते हैं तो इसकी झलक दिखती ही है. इतना ही नहीं विपक्षी टीम को सपोर्ट करने के बावजूद भी लोग चाहते हैं कि मैं रन बनाऊं.

Advertisement

अनुष्का और सलमान पर विराट के बोल
अनुष्का के साथ संबंध पर पूछे गए सवाल के जवाब में विराट कहा कि यह मेरी निजी जिंदगी है. फिर वो इंटरटेनमेंट पत्रकार की ओर मुखातिब हुए और पूछा कि उनकी निजी जिंदगी कैसी चल रही है तो उन्होंने ‘बढ़िया’ कहा. इस पर विराट ने कहा, ‘यह आपके लिए अच्छा है.’

सलमान खान को ओलंपिक के लिए गुडविल एम्बैसडर के तौर पर चुने जाने पर पूछे गए प्रश्न पर विराट ने कहा, ‘इस पर टिप्पणी करने के लिए यहां मेरी जगह नहीं है क्योंकि ये मैं नहीं हूं जिसने यह निर्णय लिया है. मैं यह नहीं बता सकता कि क्या सही और गलत है. मैं जो कर रहा उसके लिए जिम्मेवार हो सकता हूं लेकिन जो दूसरे कर रहे हैं उसके लिए नहीं. और इस वक्त क्या हो रहा है उसकी पूरी जानकारी भी नहीं है.’

इस मौके पर प्रिवीप्लेक्स के सह संस्थापक उपमन्यु मिश्रा ने कहा, ‘विराट अपने करोड़ों प्रशंसकों के साथ एक प्यार भरा रिश्ता निभाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए हमने विराट फैनबॉक्स बनाया है, जिससे वह यह रिश्ता और मजबूत कर पाएंगे फैन बॉक्स के माध्यम से विराट अपने प्रशंसकों से हमेशा जुड़े रहेंगे.’

विराट फैन बॉक्स की कीमत 16,999 रुपये है और यह खरीद के लिए मई के पहले हफ्ते से उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement