Advertisement

सेंचुरियन में शतक जड़ कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, की सचिन की बराबरी

धोनी के नाम कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका में बेस्ट स्कोर 90 रन है, जो उन्होंने साल 2010 में सेंचुरियन में बनाया था. लेकिन कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.

विराट कोहली विराट कोहली
विश्व मोहन मिश्र
  • सेंचुरियन,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 21वां शतक ठोक दिया है.

धोनी को पीछे छोड़ा

इसी के साथ ही विराट कोहली ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी के नाम कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका में बेस्ट स्कोर 90 रन है, जो उन्होंने साल 2010 में सेंचुरियन में बनाया था. लेकिन कोहली ने धोनी को पीछे छोड़ते हुए शानदार शतकीय पारी खेली.

Advertisement

सचिन की बराबरी

इतना ही नहीं विराट कोहली कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका की धरती पर शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान साल 1997 में केपटाउन में सैकड़ा लगाया था.

कप्तान के लाडले रोहित को फ्लॉप होने पर फैंस ने जमकर किया ट्रोल

बतौर कप्तान अफ्रीका में शतक जड़ने वाले भारतीय

1.सचिन तेंदुलकर- 169 साउथ अफ्रीका, केपटाउन, 1997

2. विराट कोहली - 153 साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2018

पिच पर कोहली ने दी गाली? स्टंप माइक ने पकड़ी आवाज

इसके अलावा विराट कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद बतौर खिलाड़ी साउथ अफ्रीका की धरती पर 2 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अफ्रीका में मास्टर ब्लास्टर ने सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं.

Advertisement

विराट कोहली ने साल 2013-14 के पिछले दौरे पर साउथ अफ्रीका में अपना पहला शतक लगाया था और आज सेंचुरियन में विराट के नाम अफ्रीकी धरती पर यह दूसरा शतक रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement