Advertisement

गाबा में एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके कोहली

वनडे में अब तक सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था. पर्थ में हुए पहले मैच में 91 रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 168 मैचों में 160 पारियां खेली हैं. इन पारियों में वह 50.89 के औसत से कुल 6981 रन बना चुके हैं. जिसमें 23 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.

विराट कोहली विराट कोहली
सूरज पांडेय
  • ब्रिस्बेन,
  • 15 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ गाबा मैदान पर चल रहे दूसरे वनडे में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए. इस मैच से पहले कोहली को अपने वनडे करियर में 7000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 78 रनों की दरकार थी, लेकिन वह 59 रनों पर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए. अगर कोहली गाबा पर ये रन जुटा लेते तो वह 7000 रनों तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन जाते.

Advertisement

एबीडी के नाम है रिकॉर्ड
वनडे में अब तक सबसे तेजी से 7000 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 166 पारियों में 7000 रनों का आंकड़ा पार किया था. पर्थ में हुए पहले मैच में 91 रन बनाने वाले कोहली ने अब तक 168 मैचों में 160 पारियां खेली हैं. इन पारियों में वह 50.89 के औसत से कुल 6981 रन बना चुके हैं. जिसमें 23 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं.

कोहली के पास है काफी वक्त
कोहली के पास डिविलियर्स का रिकार्ड तोड़ने के लिए अभी भी पांच पारियां हैं. सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने का मौजूदा भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम है, जिन्होंने 174 पारियों में इतने रन बनाए हैं. कोहली से अधिक रन बनाने वाले भारतीयों में सचिन तेंदुलकर (18426), गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889), मोहम्मद अजहरूद्दीन (9378), महेंद्र सिंह धौनी (8850), युवराज सिंह (8329), वीरेंद्र सहवाग (8273) शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement