Advertisement

विश्व T20 एकादश में धोनी को जगह नहीं, कोहली को कप्तानी, नेहरा भी शामिल

पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक समूह ने टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर महिला और पुरुष टीम का चयन किया.

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • कोलकाता,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व एकादश का कप्तान चुना गया, जबकि टीम में मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जगह नहीं मिली. हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम में जरूर रखा गया है.

पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक समूह ने टी20 विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर महिला और पुरुष टीम का चयन किया. लगातार दूसरी बार भारतीय को ऑल स्टार एकादश का कप्तान चुना गया है. पिछली बार धोनी कप्तान बने थे, तब भारत फाइनल तक पहुंचा था. पिछली बार बांग्लादेश में हुए टी20 विश्व कप के बाद चार भारतीयों को आल स्टार एकादश में चुना गया था, जबकि इस बार सिर्फ दो भारतीय जगह बना सके हैं.

Advertisement

कोहली को चुना गया मैन ऑफ द टूर्नामेंट
टी20 वर्ल्डकप में कोहली को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिन्होंने 136.50 की औसत से 273 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.77 रहा. कोहली ने 29 चौके और पांच छक्के लगाए और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में बांग्लादेश के तामिम इकबाल (295) के बाद दूसरे स्थान पर रहे.

'जुनूनी दर्शकों के सामने खेलने का मजा लिया'
कोहली ने बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, 'मैं दुखी हूं कि हम फाइनल में पहुंचकर टी20 विश्व कप नहीं जीत सके. मुझे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने पर गर्व है. एक टीम के तौर पर हम सभी ने भारी संख्या में आए जुनूनी घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का मजा लिया. मुझे खुशी है कि भारत में इसका आयोजन सफल रहा. मैं वेस्टइंडीज की पुरुष और महिला टीमों को भी जीत की बधाई देना चाहता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement