Advertisement

Virat Kohli, IND vs ENG 2nd ODI : विराट कोहली खेल पाएंगे दूसरा वनडे? कौन होगा पूर्व कप्तान के लिए टीम इंडिया से बाहर

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज लॉर्ड्स में शाम 5.30 बजे से खेला जाएगा. सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.

Virat Kohli (Getty) Virat Kohli (Getty)
aajtak.in
  • लंदन,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST
  • विराट कोहली ढाई साल से शतक नहीं लगा सके
  • कोहली इस समय ग्रोइन इंजरी से जूझ रह हैं

Virat Kohli, IND vs ENG 2nd ODI Match: भारतीय टीम और इंग्लैंड आज फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा. चोट के कारण टीम से बाहर बैठे विराट कोहली को फैन्स एक बार फिर मैदान में उतरते देखना चाहते हैं.

ढाई साल से शतक के लिए तरस रहे कोहली चोटिल होकर सीरीज के पहले वनडे से बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में पहला मुकाबला 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया पहले से ही सीरीज में 1-0 से आगे है.

Advertisement

ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली को ग्रोइन इंजरी है. दूसरे वनडे मैच में वह खेल पाएंगे या नहीं, इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, ज्यादातर दिग्गजों का मानना है कि कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी हो सकती है. पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का भी यही कहना है. जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम इंडिया में कोहली की जगह बनती है या नहीं, इस सवाल पर स्पष्ट जवाब नहीं दे सके हैं.

कोहली के लिए श्रेयस को ही बाहर किया जाएगा

वसीम जाफर ने कहा कि यदि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली की वापसी होती है, तो सीधे तौर पर श्रेयस अय्यर को ही प्लेइंग-11 से बाहर किया जाएगा. सूर्यकुमार यादव ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में शतक जमाया था. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में कोहली की जगह बनाने के लिए श्रेयस को ही बाहर किया जा सकता है.

Advertisement

कोहली को ही इन सबका रास्ता खोजना होगा: गांगुली

कोहली के खराब फॉर्म पर गांगुली ने कहा, 'आप इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड देखिए, ये बगैर काबिलियत और क्वालिटी के नहीं होता है. हां, उनका अभी मुश्किल समय चल रहा है. वह यह भी जानते हैं कि बड़े प्लेयर रहे हैं. वह यह भी जानते है कि उनके कद के हिसाब से ये सब ठीक नहीं रहा है. उन्हें ही इन सबसे निकलने का रास्ता खोजना होगा.'

टीम इंडिया में कोहली की जगह को लेकर गांगुली ने कहा, 'यह सब चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं. यह सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ औऱ मेरे साथ भी ऐसा हुआ था. भविष्य में और भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो सकता है. यह सब खेल का हिस्सा है. बतौर खिलाड़ी आपको सिर्फ मैदान पर जाकर प्रदर्शन करना होता है.'

सीरीज के लिए दोनों देश की फुल स्क्वॉड -

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, एम. पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स,रीस टॉपली, डेविड विली.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement