
अपने क्रिकेट के दिनों में पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अखतर के पसीने छुड़ाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने आज भी उन्हें निशाना बनाना नहीं छोड़ा है. ट्विटर पर अपने मजेदार और चुटीले ट्वीट्स करने वाले सहवाग ने इस बार इस पाकिस्तानी गेंदबाज पर निशाना साधते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जो कि फिर सु्र्खियों में है.
दरअसल नजफगढ़ के नवाब ने शनिवार को स्पोर्ट्स ऐंकर जतिन सप्रू को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया था. इस बधाई संदेश में सहवाग ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे जतिन, ऐसे ही शानदार काम करते जाओ और मेरे होते हुए इनसे डरने की जरूरत नहीं.'
यहां सहवाग का निशाना साफ तौर से पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर की तरफ था, क्योंकि उन्होंने जो वीडियो डाला था, वह पिछले साल टी-20 विश्व कप का है, जब भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था.
इस मैच के बाद सप्रू अपने शो में शोएब अख्तर से सवाल पूछने से पहले थोड़ा हंस दिए थे. इससे अख्तर खासे नाराज हो गए थे और उन्होंने शो के दौरान सप्रू से कहा था कि आप मुझसे सवाल पूछने बैठे हैं या मज़ाक उड़ाने के लिए.
सहवाग के इस ट्वीट पर सप्रू ने भी तुरंत जवाब दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में शोएब अख्तर को टैग करते हुए उन्हें यह वीडियो देखने को कहा.
हालांकि इस पर शोएब की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. इससे तो यही लगता है कि नजफगढ़ के नवाब ने इस रावलपिंडी एक्सप्रेस की बोलती बंद कर दी है.