Advertisement

WT20: न्यूजीलैंड महिला टीम 93 रन से जीती

कप्तान सूजी बेट्स के अर्धशतक से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के ग्रुप ए मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड पर 93 रन की आसान जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी
अंजलि कर्मकार
  • मोहाली,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

कप्तान सूजी बेट्स के अर्धशतक से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के ग्रुप ए मुकाबले में शुक्रवार को आयरलैंड पर 93 रन की आसान जीत दर्ज की.

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान सूजी की 82 रन की पारी की मदद से तीन विकेट पर 177 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 84 रन ही बना सकी.

Advertisement

दूसरे ओवर में गिरे 2 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली न्यूजीलैंड ने विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज रशेल प्राइस्ट (12 रन) का विकेट दूसरे ही ओवर में गंवा दिया था, लेकिन कप्तान सूजी और सोफी देविने (47 रन) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 104 रन की शतकीय साझेदारी निभाई. सूजी ने 60 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन की पारी खेली. देविने ने भी 34 गेंद में तीन चौके और दो छक्के से 47 रन जोड़े.

जीत की दौड़ में नहीं दिखी आयरलैंड की टीम
इस लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम कभी भी जीत की दौड़ में नहीं दिखी, टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और तीन अंकों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सकी. उसके लिए कप्तान इसोबेल जोयसे ने सर्वाधिक 28 रन की पारी खेली. 14 साल की गैबी लुई (नाबाद 16) नाबाद रही. आयरलैंड के लिए वर्ल्ड टी20 अभियान निराशा के साथ शुरू हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement