Advertisement

जहीर खान दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान बनाए गए

आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जहीर खान को अपना कप्तान नियुक्त किया है. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खब्बू गेंदबाज जहीर लगातार दूसरे साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं.

जहीर खान टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं जहीर खान टेस्ट क्रिकेट के दूसरे सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

आईपीएल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने जहीर खान को अपना कप्तान नियुक्त किया है. भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ खब्बू गेंदबाज जहीर लगातार दूसरे साल दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे हैं.

जहीर खान कप्तान के रूप में घोषणा करते हुए टीम के मेंटर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘जहीर लंबे अरसे से लीडर रहे हैं. जैक के प्रभाव को भारतीय क्रिकेट देखने वाले बखूबी जानते हैं. उन्होंने खुद को हमेशा ही बतौर लीडर पेश किया है. जैक एक बड़ा व्यक्तित्व है, और मुझे यकीन है कि वो कप्तानी में इस्पात के समान अपना ध्यान और आत्मविश्वास लाएंगे जो टीम के बाकी सदस्यों को प्रेरित करेगा. ड्रेसिंग रूम में उन्हें सम्मान हासिल है और उन्हें कप्तान के रूप में पाकर फ्रेंचाइजी को गर्व है. मैं उन्हें इस नियुक्ति के लिए बधाई देता हूं और उनके साथ ही पूरी टीम को शुभकामना देता हूं.’

Advertisement

इसके साथ ही द्रविड़ ने पिछले सीजन में टीम के कप्तान रहे जेपी डुमिनी की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘डुमिनी ने पिछले सीजन में शानदार काम किया. वो हमारे लीडरशिप टीम के सदस्य बने रहेंगे. मैं जैक, डुमिनी, पैडी (मुख्य कोच) और टीम के अन्य सदस्यों समेत सपोर्ट स्टाफ के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं.’

जहीर खान ने इस सीजन के शुरू होने से पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जैक ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट लिए जबकि 200 वनडे में उनके विकेटों की संख्या 282 रही. उन्होंने भारत के लिए 17 टी20 मैच भी खेले.

जहीर खान ने बतौर कप्तान नियुक्ति पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी दिया जाना बड़ा सम्मान है. यह दायित्व एक तरह से वापस इस गेम को कुछ देने के लिए है. मुझे पूरा यकीन है कि शामिल किए गए क्रिकेटर्स डेयरडेविल्स को बहुत शानदार टीम बना रहे हैं, एक युवा टीम जो लोगों को अचंभित कर सकती है. टीम के क्रिकेटर्स की क्षमता अपार है और यह हमारे ऊपर है कि खिलाड़ी अपनी इस क्षमता को प्रदर्शित करें और टूर्नामेंट के दौरान बरकरार भी रखें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement