Advertisement

जानिए कौन रहा IPL 2022 में सिक्सर किंग, छक्कों की फिफ्टी से चूके जोस बटलर

IPL 2022 में जोस बटलर ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में ही 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती...

Jos Buttler (Twitter) Jos Buttler (Twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST
  • IPL 2022 में नई टीम गुजरात टाइटन्स चैम्पियन
  • फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी थी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन खत्म हो गया है. इस बार हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) चैम्पियन रही. गुजरात ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को करारी शिकस्त दी. हर बार की तरह इस सीजन में भी फैन्स को जमकर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली है.

इस सीजन में इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर ने 17 मैचों में सबसे ज्यादा 863 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में ही 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती. यह दोनों ही प्लेयर राजस्थान टीम के लिए खेले.

Advertisement

छक्कों के मामले में इंग्लिश प्लेयर रहे अव्वल

मगर क्या आप जातने हैं कि IPL 2022 सीजन में कौन सिक्सर किंग रहा और किस बड़े प्लेयर ने सबसे कम छक्के जमाए हैं? बता दें कि ऑरेंज कैप विनर बटलर ने ही इस सीजन में सबसे ज्यादा 45 छक्के जमाए हैं. वही सिक्सर किंग भी रहे हैं. हालांकि वह छक्कों की फिफ्टी लगाने से चूक गए हैं. बटलर के बाद इंग्लैंड के ही लियाम लिविंगस्टोन रहे, जिन्होंने 34 छक्के जमाए. भारतीयों में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 30 छक्के जड़े.

IPL 2022 सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले प्लेयर

प्लेयर टीम मैच रन सिक्स
जोस बटलर राजस्थान 17 863 45
लियाम लिविंग्सटोन पंजाब 14 437 34
आंद्रे रसेल कोलकाता 14 335 32
केएल राहुल लखनऊ 15 616 30
संजू सैमसन राजस्थान 17 458 26

Advertisement

इन हिटर्स ने लगाए बेहद ही कम छक्के

वहीं, डेविड वॉर्नर, महेंद्र सिंह धोनी, ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने अपनी प्रवत्ति के विपरीत बेहद ही कम छक्के जमाकर सभी को चौंकाया है. ये सभी प्लेयर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी पारी के गेम भी बदल देते हैं, लेकिन इस आईपीएल सीजन में इन्होंने सभी को चौंकाया है. वॉर्नर ने 15, धोनी ने 10, ईशान ने 11 और हार्दिक ने 12 ही छक्के लगाए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement