
भारतीय हॉकी टीम का एफआईएच प्रो लीग में शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को एंटवर्प में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ओलंपिक एवं वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से मात दी. टीम इंडिया की जीत के हीरो गोलकीपर पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआऊट में एक पेनल्टी स्ट्रोक बचाया.
60 मिनट के खेल के दौरान एक समय भारतीय टीम 1-3 से पीछे थी. लेकिन मेन इन ब्लू ने जोरदार वापसी करते हुए दो गोल दाग मुकाबले को शूटआउट में ले जाने में कामयाब रही. खेल के 18वें मिनट में शमशेर सिंह ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. लेकिन तीन मिनट बाद बेल्जियम ने सेड्रिक चार्लियर के गोल से बराबरी कर ली.
तीसरे क्वार्टर में साइमन जी. ने गोल कर बेल्जियम को 2-1 से आगे कर दिया था. बाद में डि केरपेल ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके बेल्जियम को 3-1 की बढ़त दिला दी थी. इसके बाद भारत को मनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर दिलाया जिसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदल दिया. वहीं जरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए तीसरा एवं बेहद अहम गोल दागा.
दिलाई टोकियो की याद
पेनल्टी शूट आउट में श्रीजेश ने अलेक्जेंडर हेंडरिक्स का शॉट बचाया जो तीसरी बार पेनल्टी स्ट्रोक लेने उतरे थे. शूटआउट में 4-4 के स्कोर पर आकाशदीप ने गोल करके भारत की जीत सुनिश्चित की. श्रीजेश के प्रदर्शन ने टोक्यो ओलंपिक की यादें ताजा कर दीं, जहां उन्होंने कांस्य पदक जीतने में टीम के लिए अहम रोल अदा किया था.