Advertisement

पैरा शूटिंग वर्ल्डकप खेलने फ्रांस जा रहे 6 भारतीय प्लेयर्स को नहीं मिला वीजा, सरकार का दखल भी फेल

पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय दल के कुछ सदस्यों का वीजा मंजूर नहीं हो पाया है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से इसकी निंदा की गई है.

Singhraj Adhana Singhraj Adhana
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • पैरा शूटिंग वर्ल्डकप में हिस्सा लेने जा रहा था भारतीय दल
  • 6 सदस्यों वीजा ना मिलने के कारण नहीं जा सके

फ्रांस में चल रहे पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्डकप में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय दल को झटका लगा है. भारतीय दल के 6 सदस्यों को फ्रांस से वीज़ा नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से वह वर्ल्डकप में हिस्सा नहीं ले पाए. इसमें पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले दो मेडलिस्ट भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में देश का नाम रोशन किया था. 

टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वालीं अव्नि लेखारा भी इस दल में शामिल थीं. अव्नि ने ट्विटर पर अपना दुख भी साझा किया और लिखा कि उन्हें और उनकी टीम को वीजा नहीं मिल पाया है, 7 जून को उनका एक महत्वपूर्ण मैच है लेकिन वह नहीं पहुंच पा रही हैं. 

Advertisement


जानकारी के मुताबिक, जिन खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिल पाया है. उसमें सिंघाराज, राहुल झाखड़, दीपेंद्र सिंह, सुभाष राणा (नेशनल कोच), विवेक सैनी (असिस्टेंट कोच) शामिल हैं. इन सभी को वीज़ा क्यों नहीं मिल पाया, इसपर फ्रेंच एम्बेसी की ओर से कहा गया है कि वीज़ा की अर्ज़ियां काफी ज्यादा थीं, हम अप्रैल से अब तक हम सभी अर्जियों को मंजूर कर रहे हैं लेकिन ये 6 वीजा मंजूर नहीं हो पाए. 

 

भारतीय दल के 6 सदस्यों को वीजा नहीं मिलने पर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने भी बयान दिया. SAI ने अपने ट्वीट में लिखा कि ये काफी दुख की बात है कि फ्रांस जा रहे भारतीय पैरा शूटिंग दल का वीज़ा अप्रूव नहीं हुआ है. विदेश मंत्रालय, खेल मंत्रालय की ओर से तमाम कोशिशंा की गई, लेकिन इसके बाद भी चीज़ें सुधर नहीं पाईं.

Advertisement

गौरतलब है कि फ्रांस में इस वक्त ये वर्ल्डकप चल रहा है, जो 4 जून से 13 जून तक खेला जाएगा. भारत की ओर से यहां पर कुल 22 सदस्यों का बड़ा दल जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया से यहां पर इतिहास रचे जाने की उम्मीद है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement