Advertisement

खेल

लाइव कमेंट्री में फिर बोले गावस्कर- नहीं किया अनुष्का शर्मा पर कोई गलत कमेंट

aajtak.in
  • 25 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST
  • 1/6

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, जिसको लेकर लाइव कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा ने उनसे इस बारे में सवाल पूछा. लाइव कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने फिर बताया, 'मैंने अपने कमेंट में सिर्फ विराट की प्रैक्टिस की कमी के बारे में कहा था. इसमें कुछ भी भद्दापन नहीं था.'

  • 2/6

सुनील गावस्कर ने कहा,  'मेरे शब्दों को गलत तरीके से मोड़ तोड़कर पेश किया गया है. मैं अनुष्का और विराट से कहता हूं कि एक बार मेरे क्लिप को ध्यान से सुनिए और देखिए, फिर इस पर फैसला करिए.' 

  • 3/6

गावस्कर ने कहा, 'मैं यही कहना चाह रहा था कि विराट ने प्रैक्टिस नहीं की. वह अपनी बिल्डिंग के कम्पाउंड में खेलते हुए दिखे और उस दौरान अनुष्का उन्हें बॉलिंग करा रही थीं. यही तो मैं कहना चाह रहा था. वह उन्हें गेंदबाजी करा रही थीं. बस.'

Advertisement
  • 4/6

गावस्कर ने कहा कि इन सब बातों से कहां लगता है कि मैं अनुष्का को ब्लेम कर रहा हूं या फिर मैं सेक्सिट हूं. गावस्कर बोले, मैं तो बस वही कहना चाह रहा था, जो मैंने वीडियो में देखा था. यह वीडियो किसी पड़ोस की बिल्डिंग से किसी ने रिकार्ड की थी और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था. मैं भी तो उसी वीडियो के आधार पर बात कर रहा था.

  • 5/6

इससे पहले सुनील गावस्कर ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली के फ्लॉप होने के बाद कमेंट किया था,' लॉकडाउन में उन्होंने सिर्फ अनुष्का के साथ बॉलिंग की प्रैक्टिस की है, उससे तो कुछ नहीं बनना.' 
 

  • 6/6

इसके बाद  इस टिप्पणी को ‘अप्रिय बयान’ करार कर प्रतिक्रिया करते हुए अनुष्का ने पूर्व भारतीय कप्तान से इसका जवाब मांगा. अनुष्का ने लिखा, ‘मिस्टर गावस्कर आपका संदेश भद्दा था, यह तो सच है, लेकिन मैं चाहूंगी कि आप इसका जवाब दें कि आपने एक पत्नी पर ऐसी बेकार टिप्पणी करने का क्यों सोचा जिसमें उस पर अपने पति के खेल के लिए आरोप लगाया?’
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement