बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बुधवार को इस्लामाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची और कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से सीधे होटल गई. इस दौरान खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द सुरक्षा बलों का कड़ा घेरा देखने को मिला.
पाकिस्तान और बांग्लादेश गुरुवार को पिंडी स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेंगे. बता दें कि बांग्लादेश की टीम ने 12 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा
है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पहले टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था लेकिन पाकिस्तान की तमाम मिन्नतों के बाद उसने हामी भर दी.
बांग्लादेश की क्रिकेट टीम की सुरक्षा में काफी सावधानी बरती जा रही है. प्रैक्टिस सेशन से लेकर टेस्ट मैच के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान स्टेडियम की तरफ जाने वाली सारी सड़कें बंद कर दी गई हैं.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में गाड़ियों का पूरा काफिला तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा बल के कई जवान हर तरफ कड़ी नजर रख रहे हैं.
ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अतीत से कड़ा सबक ले लिया है. इस बार मशहूर खेल पत्रकारों, कैमरामैन और फोटोग्राफरों को ही आई कार्ड जारी किए हैं.
श्रीलंकाई टीम पर 2009 में हुए आतंकी हमले के बाद हाल ही में पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई है. श्रीलंका की टीम ने कराची और रावलपिंडी में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी.