ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में धुएं के कारण बिग बैश लीग का एक मैच रद्द करना पड़ गया. शनिवार शाम को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर्स के बीच होने वाले मैच को ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी हिस्से में जंगलों में लगी भयानक आग के कारण रद्द कर दिया गया.
ऑस्ट्रेलिया में प्रदूषण के कारण कोई मैच रद्द होने का यह पहला मामला है. इस मैच के दौरान एयर क्वालिटी ठीक नहीं थी. पहली पारी खेले जाने के बाद दूसरी पारी शुरू हुई तो हालात और भी बिगड़ गए.
एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद जब सिडनी थंडर्स लक्ष्य का पीछा करने आई तो उसने 4.2 ओवरों में एक विकेट पर 40 रन बना लिए थे. तभी अंपायरों ने धुंध के कारण खेल रोक दिया. इसके बाद मैच रद्द कर दिया गया.