Advertisement

खेल

ब्रेट ली ने माना- ब्रायन लारा से भी महान है भारत का ये धाकड़ बल्लेबाज

तरुण वर्मा
  • 27 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर सबसे अच्छे बल्लेबाज की रेस में उनके हिसाब से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा से आगे हैं.

  • 2/6

ब्रेट ली ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस उनकी नजर में महान पूर्ण क्रिकेटर हैं.

  • 3/6

ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व गेंदबाज पोमी म्बांग्वा से बात करते हुए कहा, 'आप सचिन के बारे में सोचते तो ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय था.'

Advertisement
  • 4/6

ब्रेट ली ने कहा, 'क्रिकेट में समय को समझाने का सबसे अच्छा उदाहरण है कि ऐसा लगता था कि सचिन रिटर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हों, स्टम्प के पास से. ऐसा लगता था कि मेरे खिलाफ उनके पास काफी समय है. मेरी नजर में वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.'

  • 5/6

ब्रेट ली ने कहा, 'इसके बाद लारा हैं, वह बेहद आक्रामक थे. आप चाहे कितनी भी तेज उन्हें गेंद डाल लो वो आपको मैदान के अलग-अलग कोने में छक्का मार देंगे.'

  • 6/6

ली ने कहा, 'जब आप महान बल्लेबाजों की बात करते हो तो लारा और सचिन काफी करीब हैं. मेरे विचार में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरी नजर में सम्पूर्ण क्रिकेटर कैलिस हैं.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement