यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया है. क्रिस गेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं.
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के कारण कोई भी क्रिकेट नहीं खेली जा रही, लिहाजा गेल इस खाली समय में मस्ती का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. गेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में गेल अपने बंगले में मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
गेल ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'यदि किसी अन्य व्यक्ति के लिए कुछ संभव है, तो यह आपके लिए भी संभव है!'
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. जमैका की पहाड़ियों में क्रिस गेल का बंगला है, जिसमें उन्होंने हाउस पार्टी के लिए खास जगह बना रखी है. इस तीन मंजिला बंगले में पूल पार्टी के लिए स्विमिंग पूल के साथ घर के अंदर एक डांस फ्लोर भी है.
क्रिस गेल ने
हाल ही में अपने पूर्व साथी क्रिकेटर रामनरेश सरवन पर जमकर हमला बोला था.
क्रिस गेल ने रामनरेश सरवन को सांप तक कह दिया. इतना ही नहीं गेल ने सरवन
को कोरोना वायरस से भी बुरा बताया था.
गेल के मुताबिक सरवन ने ही उनके और कैरिबियन प्रीमियर लीग की टीम जमैका
तल्लावाह फ्रेंचाइजी के बीच दूरी पैदा की और उन्हें टीम से बाहर करवाया. हालांकि इसके बाद गेल ने अपने व्यवहार के लिए माफी भी मांगी थी.