पुर्तगाल का स्टार फुटबॉल खिलाड़ी के नामपर बुधवार को मडेइरा के हवाईअड्डे का नामकरण किया गया.
हवाईअड्डे के बाहर रोनाल्डो के चेहरे की एक प्रतिमा भी बनाई गई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है.
दरअसल, यह प्रतिमा थोड़ी डरावनी सी लग रही है, यही कारण है कि लोग इसको लेकर खिंचाईं के मूड में हैं.
लोगों ने सोशल मीडिया पर रोनाल्डो की इस प्रतिमा के साथ की मिलती-जुलती कई अन्य फोटो भी डाली हैं.
दरअसल रोनाल्डो का जन्म पुर्तगाल के इसी शहर में हुआ था, यही कारण है कि सरकार ने यह एयरपोर्ट उन्हीं के नाम पर करने का फैसला किया है.
अब इस एयरपोर्ट का नाम 'एरोपोर्टो क्रिस्टियानो रोनाल्डो' हो गया है.
एयरपोर्ट के इस नामकरण के दौरान उनकी मां मारिया एवेइरो, गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रॉर्डिगेज और उनका बेटा क्रिस्टियानो जूनियर भी मौजूद रहे.
यह प्रतिमा हवाई-अड्डे के बिल्कुल बाहर है, इसे कांसे से बनाया गया है.