Advertisement

खेल

दिल्ली कैपिटल्स को झटका, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल, पहले मैच में खेलना तय नहीं

aajtak.in
  • 20 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • 1/5

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा चोटिल हो गए हैं और अब उनका पहले मैच में खेलना तय नहीं लग रहा है. 

  • 2/5

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, 13वें सीजन का दूसरा मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाना है, लेकिन मैच से पहले ही तेज गेंदबाज ईशांत अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए.

  • 3/5

रिपोर्ट के अनुसार, ईशांत को पीठ में चोट लगी है. वह इससे पहले भी कई बार चोटिल हो चुके हैं. ईशांत को इस साल जनवरी में टखने में चोट लगी थी. 

Advertisement
  • 4/5

इसके एक महीने बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी की, लेकिन वह फिर चोटिल हो गए थे. इस दौरान उन्हें फिर उसी टखने में चोट लगी थी.

  • 5/5

दिल्ली कैपिटल्स में ईशांत के अलावा भारतीय तेज गेंदबाज के तौर पर हर्षल पटेल, मोहित शर्मा और आवेश खान भी मौजूद हैं. ईशांत की गैर मौजूदगी में इन तीनों में किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement