Advertisement

खेल

'जब CSK ने मुझे नहीं धोनी को चुना तो मेरे दिल में खंजर उतर गया'

तरुण वर्मा
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST
  • 1/8

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान दिनेश कार्तिक ने 2008 में पहली बार हुई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी को याद किया. उस नीलामी के दौरान कार्तिक यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें अपने गृह राज्य की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जरूर तवोज्जो देगी.

  • 2/8

हाल ही में क्रिकबज से बातचीत में दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया कि वह उस समय हैरान रह गए, जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल के उद्घाटन सत्र में उन्हें नजरअंदाज कर महेंद्र सिंह धोनी को चुना.

  • 3/8

दिनेश कार्तिक ने कहा, 'पहला नाम जिसे मैंने देखा (सीएसके की पहली आईपीएल नीलामी में ) वह एमएस धोनी का था. उन्हें 1.5 मिलियन डॉलर में खरीदा गया. वह मुझसे एकदम नीचे कोने में बैठे थे. उन्होंने मुझे एक शब्द भी नहीं बताया कि वह सीएसके के लिए चुने जाने वाले थे. मुझे लगता है कि वह इस बारे में नहीं जानते होंगे. लेकिन मेरा नाम नहीं होना... ऐसा लगा कि मेरे दिल में बड़ा खंजर उतर गया हो.'

Advertisement
  • 4/8

कार्तिक ने कहा, ' फिर मैंने सोचा कि वे मुझे बाद में लेने जा रहे हैं.. लेकिन 13 साल हो गए हैं और मुझे आज भी सीएसके से उस 'मायावी कॉल' का इंतजार है.'

  • 5/8

कार्तिक ने हालांकि छह आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को अपनी होम टाउन वाली आईपीएल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला.

  • 6/8

कार्तिक तमिलनाडु के स्टार क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन अपने राज्य के साथियों मुरली विजय और रविचंद्रन अश्विन की तरह उन्हें कभी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलने का सौभाग्य नहीं मिला.

Advertisement
  • 7/8

दिनेश कार्तिक अपने पूरे करियर के दौरान भारतीय सीनियर टीम से अंदर-बाहर होते रहे. 34 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू के 15 साल बाद पिछले साल वर्ल्ड कप-2019 के अंतिम-11 में जगह दी  गई.

  • 8/8

लेकिन वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उस वर्ल्ड कप में कार्तिक ने 3 मैच की दो पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए. वर्ल्ड कप में उनका बेस्ट स्कोर 8 रहा.

Advertisement
Advertisement