Advertisement

खेल

IPL में किस बात पर हुआ कोहली-गंभीर का झगड़ा, इस खिलाड़ी ने बताया

तरुण वर्मा
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST
  • 1/6

IPL 2013 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर का झगड़ा आज भी हर क्रिकेट फैन को याद हैं.

  • 2/6

कोहली और गंभीर के बीच उस IPL मैच में झगड़े की शुरुआत कैसे हुई, इस पर अब 7 साल बाद उस मैच का हिस्सा रहे KKR के खिलाड़ी रजत भाटिया ने खुलासा किया है.

  • 3/6

रजत भाटिया दिल्ली के लिए भी विराट कोहली और गौतम गंभीर के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. रजत भाटिया ने बताया कि उस दिन ऐसा कुछ हुआ जिसने दो आक्रामक कप्तानों के बीच झड़प पैदा कर दी थी. वे दोनों कप्तान ऐसे हैं, जो हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं और अपनी टीमों को मैच जिताना चाहते हैं.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि IPL के इतिहास में यह वाकया काफी विवादों में रहा. IPL 2013 सीजन में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर इस झगड़े ने हर किसी को हैरान कर दिया था.

  • 5/6

रजत भाटिया ने कहा, 'विराट कोहली और गौतम गंभीर की भिड़ंत सिर्फ खेल का हिस्सा था. इसके बाद मैंने कभी गौतम और विराट को लड़ते नहीं देखा. मैच के हालात में कई बार ऐसी गरमागर्मी हो जाती है. हमें मानना होगा कि वह एक बहुत खराब दिन था, जो अब बीत गया है.'

  • 6/6

रजत ने कहा, 'टीम इंडिया के कप्तान की रनों की भूख उन्हें दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनाती है. उनकी इस भूख का कभी अंत नहीं होता. वह जानते हैं कि उन्हें हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना है.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement