भारतीय स्पिन दिग्गज हरभजन सिंह ने अपने साथी रविचंद्रन अश्विन को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर बताया है. यह दोनों खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर वीडियो सेशन पर बात कर रहे थे. हरभजन ने कहा कि वह अश्विन की सफलता से जलते नहीं है जैसा कि कुछ लोग कहते हैं.
हरभजन ने अश्विन से रेमिनिसविथएश पर बात करते हुए कहा, 'अपना ख्याल रखना क्योंकि आने वाले दिनों में भारतीय टीम को आपकी जरूरत है. आपको अभी भी कई रिकॉर्ड तोड़ने हैं.
हरभजन ने कहा, 'कई लोग सोचते हैं कि मैं आपसे जलता हूं लेकिन वो लोग जो सोचना चाहें सोच सकते हैं. मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि आप इस समय सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हो.
हरभजन ने ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की भी तारीफ की और उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक बताया.
बता दें कि हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट लिए हैं. हरभजन 2016 से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. 2011 वर्ल्ड कप के बाद से ही भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में बदलाव देखा गया.
हरभजन की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया. मौजूदा समय में अश्विन भी सिर्फ एक फॉर्मेट के गेंदबाज बनकर रह गए हैं.
बता दें कि हाल ही में हरभजन सिंह को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने कहा था कि जिस क्लास के गेंदबाज हरभजन हैं, अगर उन्हें और मौका मिलता तो वह अभी तक 700 टेस्ट विकेट ले चुके होते. मैं बहुत हैरान था जब हरभजन को ड्रॉप किया गया था.