Advertisement

खेल

IND vs AUS: चैपल का दावा- शास्त्री ने मुझे बता दिया कि टेस्ट में कौन होगा टीम इंडिया का तीसरा तेज गेंदबाज

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत के तीसरे तेज गेंदबाज के चयन को लेकर चर्चा जारी है. शुरुआत में ईशांत शर्मा का नाम टीम में रखा गया था, लेकिन उनकी चोट के आकलन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर कर दिया गया. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान ईशांत चोटिल हो गए थे. 

  • 2/6

टेस्ट सीरीज के लिए उमेश यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज भारत के लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं. अब यह देखना है कि पहले टेस्ट के लिए तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में किसे चुना जाता है. संभावना जताई जा रही है उमेश यादव को उनके अनुभव के कारण मौका मिल सकता है.

  • 3/6

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने खुलासा किया कि उन्हें पता है कि टेस्ट सीरीज के लिए भारत का तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा. उन्होंने कहा कि वह भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ ड्रिंक कर रहे थे और यहीं उन्हें यह खबर मिली.

Advertisement
  • 4/6

चैपल ने वर्चुअल इंटरएक्टिव सेशन 'क्रिकेट कन्वर्सेशन' के दौरान पीटीआई से कहा, 'मैं रवि (शास्त्री) के साथ ड्रिंक कर रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि उमेश को तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में उतारा जा सकता है.' चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट मैच से होगी.

  • 5/6

उन्होंने कहा, 'भारत के पास जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे दो चतुर तेज गेंदबाज हैं. मेरा मानना है कि यदि टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बना लेती है, तो एडिलेड में टेस्ट मैच जीतने की राह पर होगी.'

  • 6/6

उमेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले अभ्यास मैच में एक पारी में 3 विकेट लिये थे. ऑस्ट्रेलिया-ए की एक ओर से शतक जड़ने वाले हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने मैच के बाद कहा था कि मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव को खेलना सबसे कठिन था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement