Advertisement

खेल

सचिन ने माना- कोहली के लौटने से टीम इंडिया में 'खालीपन' आ जाएगा

aajtak.in
  • 10 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • 1/7

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले टेस्ट के बाद कप्तान विराट कोहली के लौट जाने से टीम इंडिया में 'खालीपन' आ जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी जगह लेने वाले दूसरे खिलाड़ी के लिए इसे एक सुनहरे मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए.  

  • 2/7

भारतीय कप्तान विराट कोहली एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश पर स्वदेश लौट जाएंगे. सचिन ने उम्मीद जताई की भारत की 'बेंच स्ट्रेंथ' ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज जीतने में मददगार हो सकती है.

  • 3/7

रिकॉर्ड रन बनाने वाले भारत के पूर्व कप्तान तेंदुलकर ने एएफपी से कहा, 'जब आप इस तरह (कोहली) के अनुभवी खिलाड़ी को टीम में नहीं पाते हैं, तो आशंकाएं तो पैदा हो ही जाती हैं.' 

Advertisement
  • 4/7

तेंदुलकर ने कहा, 'लेकिन टीम के बारे में बात करें, तो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी बात यह कि उसकी बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है. तो विराट के निजी कारणों से वापस आने से कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है.'

  • 5/7

मौजूदा दौरे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया. इस हार के बाद मेहमान टीम ने टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर हिसाब बराबर कर दिया. अब 17 दिसंबर से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 

  • 6/7

विराट ब्रिगेड ने 2018-19 में पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत का स्वाच चखा था. लेकिन इस बार काफी कठिन मुकाबला होने वाला है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप टेबल में ऑस्ट्रेलिया भारत से आगे है. एडिलेड में खेला जाने वाला टेस्ट विदेशी जमीन पर भारत का पहला डे-नाइट डे मैच होगा. 

Advertisement
  • 7/7

सचिन ने कहा कि डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन- ये तीन खिलाड़ी पिछली बार नहीं थे. इस बार उनके रहने से अंतर पैदा होगा. पहले की तुलना में यह कहीं बेहतर स्क्वॉड है. जब आपके कुछ वरिष्ठ सदस्य नहीं होते हैं, तो अचानक 'शून्य' महसूस किया जाता है और यही ऑस्ट्रेलिया ने महसूस किया.'

Advertisement
Advertisement