वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में भारतीय फिल्डरों ने बेहद घटिया प्रदर्शन किया. पहला टी-20 मैच भारत ने जैसे-तैसे निकाल लिया, लेकिन दूसरे टी-20 मैच में भारतीय फिल्डिंग का स्तर इतना खराब रहा जिसकी वजह से भारत मैच ही हार गया.
तिरुवनंतपुरम टी-20 मुकाबले में भारतीय फिल्डरों ने दो आसान से कैच टपका दिए जिसकी वजह से भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
हैदराबाद में खेले गए पहले टी-20 में भारत ने 3 कैच छोड़े थे. इस तरह दो मैचों में भारत ने कुल 5 कैच छोड़ दिए.
वॉशिंगटन सुंदर ने दो मैचों में दो बेहद आसान से कैच टपका दिए थे. यही हाल ऋषभ पंत का भी रहा. तिरुवनंतपुरम टी-20 मुकाबले में एक कैच ऋषभ पंत ने भी टपकाया था.
दूसरे टी-20 मैच में भुवनेश्वर कुमार के ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने लेंडल सिमंस और ऋषभ पंत ने इविन लुईस का कैच टपकाया था. जिस वक्त सिमंस का कैच छूटा उस वक्त वह 6 रन पर थे जबकि लुइस 16 रन बनाकर खेल रहे थे.
पंत ने जब कैच छोड़ा तो मैदान में बैठे दर्शकों ने संजू सैमसन के समर्थन में 'संजू संजू' के नारे लगाए. बता दें कि तिरुवनंतपुरम संजू सैमसन का होमग्राउंड भी है.
सिमंस का कैच टपकाना भारत को बहुत महंगा पड़ा, क्योंकि उन्होंने नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को भारत पर 8 विकेट से जीत दिलाई थी.
दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी में भुवनेश्वर कुमार 5वां ओवर करने के लिए आए. भुवनेश्वर के इस ओवर की दूसरी गेंद पर लेंडल सिमंस ने बड़ा शॉट लगाया और गेंद काफी ऊपर चली गई. वॉशिंगटन सुंदर ने इस आसान से कैच को छोड़ दिया. सुंदर ने लेंडल सिमंस को जीवनदान दे दिया.
भुवनेश्वर के इसी ओवर की चौथी गेंद पर इविन लुईस ने लेग साइड में शॉट खेलने का प्रयास किया. लेकिन पंत ने भी कैच टपका दिया.
कप्तान विराट कोहली पंत से खुश नजर नहीं आए. लेकिन इसी दौरान दर्शकों ने 'संजू संजू' के नारे लगाने शुरू कर दिए.