Advertisement

खेल

भारत ने मारी बाजी, WI के खिलाफ 10वीं बार किया ये कमाल

तरुण वर्मा
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • 1/10

आईसीसी रैंकिंग में नंबर दो पर काबिज भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया है.

  • 2/10

इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. वेस्टइंडीज को कटक में मात देकर भारतीय टीम ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

  • 3/10

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 10 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया है. बताते चले कि तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था.

Advertisement
  • 4/10

इसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की. कटक में सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में भी भारतीय टीम ने विंडीज को मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली.

  • 5/10

कटक में वेस्टइंडीज पर इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10 वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया है. आपको बता दें कि बाईलैटरल वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का सिलसिला साल 2006/07 से चला आ रहा है.

  • 6/10

बाईलैटरल वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की जीत का यह सिलसिला अब तक नहीं टूटा है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार बाईलैटरल वनडे सीरीज में भारत को साल 2006 में मात दी थी. इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत को 4-1 से मात दी थी.

Advertisement
  • 7/10

वहीं भारत की धरती पर वेस्टइंडीज को आखिरी बार साल 2003 के दौरे पर वनडे सीरीज में जीत मिली थी. सात मैचों की इस वनडे सीरीज में कैरिबियाई टीम ने भारत को 4-3 से शिकस्त दी थी.

  • 8/10

2006/07 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे के दौरान टीम इंडिया ने मेहमान टीम को चार मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से मात दी थी.

  • 9/10

2006/07 से लेकर अब तक टीम इंडिया का वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार बाईलैटरल वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम है.

Advertisement
  • 10/10

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की लगातार 10 बाईलैटरल वनडे सीरीज जीत का सफर

1. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2006/07) - भारत ने 3-1 (4) से जीती सीरीज

2. भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2009) - भारत ने 2-1 (4) से जीती सीरीज

3. भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2011) - भारत ने 3-2 (5) से जीती सीरीज

4. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2011/12) - भारत ने 4-1 (5) से जीती सीरीज

5. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2013/14) - भारत ने 2-1 (3) से जीती सीरीज

6. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2014/15) - भारत ने 2-1 (5) से जीती सीरीज

7. भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2017) - भारत ने 3-1 (5) से जीती सीरीज

8. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2018/19) - भारत ने 3-1 (5) से जीती सीरीज

9. भारत का वेस्टइंडीज दौरा (2019) - भारत ने 2-0 (3) से जीती सीरीज

10. वेस्टइंडीज का भारत दौरा (2019/20) - भारत ने 2-1 (3) से जीती सीरीज

Advertisement
Advertisement