भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला आज दोपहर 1:30 बजे से होगा. सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता था, जिसके बाद दूसरे वनडे में भारत ने मेहमान टीम को 107 रनों से मात देकर शानदार वापसी की. कटक में सीरीज का निर्णायक वनडे मुकाबला होगा, यह मैच जो जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी.
टीम इंडिया की नजरें कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं बाईलेटरल वनडे सीरीज जीतने पर टिकी होंगी. आइए एक नजर डालते हैं कि भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उतरता है.
ओपनर: पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और केएल राहुल को सौंपी जाएगी. पिछले मैच में दोनों ने पहले विकेट के लिए 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी.
रोहित ने सीरीज के दो मैचों में अब तक 36 और 159 रनों की पारी खेली है जबकि राहुल ने छह और 102 रनों की पारी खेली है.
नंबर 3: नंबर 3 पर खुद कप्तान विराट कोहली उतरेंगे. विराट कोहली इस सीरीज में असफल रहे हैं. पहले मैच में कप्तान कोहली चार रन बनाने के अलावा दूसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हो गए थे.
नंबर 4: श्रेयस अय्यर मौकों का फायदा उठाने में सफल रहे हैं. विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों के साथ 53 रनों की पारी खेली.
नंबर 5: ऋषभ पंत पर विकेट कीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. ऋषभ पंत ने पिछले मैच में
तेजी से रन बनाए. पंत ने 16
गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे.
ऑलराउंडर: निचले क्रम में केदार जाधव को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के लिए केदार जाधव एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं. पिछले मैच में केदार जाधव ने नाबाद 16 रन बनाए थे.
स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. दूसरे वनडे मैच में शानदार हैट्रिक लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस मैच में भी अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं. कुलदीप ने अब तक वनडे में 99 विकेट हासिल किए हैं और वह विकेटों का शतक लगाने से मात्र एक विकेट दूर हैं.
तेज गेंदबाज: अनुभवी मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को मौका दिया जा सकता है. चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल किए गए नवदीप सैनी इस मैच से अपने वनडे करियर में पदार्पण कर सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर नवदीप सैनी.