दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स भले ही मैच हार गई, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी ने खेल भावना का अच्छा उदाहरण पेश किया है, जिससे उन्होंने फैन्स का दिल जीत लिया.
महेंद्र सिंह धोनी और पृथ्वी शॉ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह पृथ्वी शॉ की आँखों में परेशानी होने पर मदद करते हैं.
दरअसल, पृथ्वी शॉ जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनकी आंख में कुछ चला गया जिसके बाद विकेटकीपिंग कर रहे धोनी तुरंत उनके पास मदद के लिए पहुंच गए.
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के साथ मिलकर 94 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन धोनी ने खेल भावना दिखते हुए उनकी मदद की.
इस तस्वीर को इंडियन प्रीमियर लीग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया. इसका कैप्शन दिया गया, 'पृथ्वी आपकी आंखों में कुछ दिक्कत हो रही है. एमएस धोनीः फिक्र ना करो, मैंने तुमको कवर कर लिया है.' पृथ्वी शॉ ने 43 गेंदों पर 64 रन बनाए थे. इस दौरान शॉ ने 9 चौके और एक छक्का लगाया.