टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की है. राहुल ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 69 गेंदों पर 132 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
गौतम गंभीर का मानना है कि केएल राहुल और रोहित शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के मुकाबले ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज हैं.
गंभीर ने कहा कि केएल राहुल के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा भी बिल्कुल ऐसे ही हैं. रोहित और राहुल जैसे बल्लेबाज को रोकने के लिए विरोधी टीम के पास 3-5 प्लान होने चाहिए, जबकि एबी और विराट कोहली के खिलाफ दो प्लान ही काफी हैं.
गंभीर ने कहा, 'राहुल पिच के दोनों तरफ बेहतरीन शॉट खेल सकते हैं. विराट लेग साइड पर ज्यादा खेलते हैं. जब राहुल पूरे रंग में हों तो, उन्हें गेंदबाजी करना मुश्किल है. आप राहुल को फुल लेंथ बॉल नहीं डाल सकते क्योंकि रोहित की तरह उनके पास कई तरह के शॉट हैं.'
गंभीर ने कहा कि जब वह कप्तान थे, तो रोहित से डरते थे क्योंकि उनके खिलाफ 4-5 प्लान बनाने पड़ते थे, लेकिन ऐसा विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के खिलाफ नहीं था. डिविलियर्स शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ संघर्ष करते हैं.