Advertisement

खेल

IPL खेलने के लिए बने ये रूल्स, फॉलो नहीं किए तो मिलेगी सजा

तरुण वर्मा
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • 1/7

UAE में होने वाले IPL 2020 सीजन से पहले BCCI ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) फ्रेंचाइजियों को सौंपी है. इस SOP में IPL की सभी आठ टीमों के लिए आठ अलग-अलग होटल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए उड़ान भरने से पहले दो अनिवार्य निगेटिव COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट और जैव-सुरक्षित प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए सजा. ये सारी बातें शामिल हैं.

  • 2/7

पीटीआई के मुताबिक एसओपी में कहा गया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम इस वर्ष 1 मार्च से सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की चिकित्सा और ट्रैवल हिस्ट्री हासिल करे.

  • 3/7

फ्रेंचाइजियों की पसंद के शहर में इकट्ठा होने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दो COVID-19 PCR टेस्ट से गुजरना होगा (टीमों से जुड़ने के एक सप्ताह पहले, 24 घंटे के अंतराल में दो बार). इससे संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरने से पहले संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
  • 4/7

खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ द्वारा किसी भी जैव सुरक्षित वातावारण से जुड़े प्रोटोकॉल का उल्लंघन आईपीएल की आचार संहिता के तहत दंडनीय होगा. COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने पर क्वारनटीन किया जाएगा. 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद और दो बार टेस्ट (24 घंटे के अंतराल में) किया जाएगा. दोनों रिपोर्ट नकारात्मक आने पर ही संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

  • 5/7

यह नियम सभी विदेशी खिलाड़ियों और टीम सपोर्ट स्टाफ पर भी लागू होगा. बीसीसीआई की मौजूदा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की पहले, तीसरे और छठे दिन जांच की जाएगी.

  • 6/7

साथ ही पूरे टूर्नामेंट में हर पांचवें दिन जांच की जाएगी. तीसरी बार निगेटिव आने के बाद ही टीम के सदस्यों को जैव-सुरक्षित वातावरण में एक-दूसरे से मिलने की अनुमति दी जा सकती है.

Advertisement
  • 7/7

सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अलग-अलग होटलों में रखा जाएगा. हर समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. सभी अपने-अपने कमरों में खाने मंगाएंगे, एक ही जगह सभी नहीं खा पाएंगे.

Advertisement
Advertisement