Advertisement

खेल

IPL: क्या हुआ कोहली के खेल को? न्यूजीलैंड दौरे में खोया फॉर्म अब तक नहीं लौटा

aajtak.in
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • 1/5

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार 31 साल के विराट कोहली 'रन मशीन' बनकर फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन आईपीएल के 13वें सीजन में अब तक उनके बल्ले से ऐसा कुछ भी नहीं निकला, जो सुर्खियों में रहे.

  • 2/5

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली का इस सीजन में फ्लॉप शो जारी है. 17 करोड़ का यह दिग्गज बल्लेबाज मौजूदा आईपीएल की 3 पारियों में सिर्फ 18 रन बना पाया है. विराट ने दुबई में अब तक ये तीनों (14, 1 और 3 रन) पारियां खेली हैं, जहां वह रन के लिए जूझते नजर आए. सोमवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन रन ही बनाए थे कि उन्हें रोहित शर्मा ने राहुल चाहर की गेंद पर लपक लिया.     

  • 3/5

दूसरी तरफ टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों को देखें, तो केएल राहुल और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए हैं. उधर, रोहित शर्मा भी 'हिटमैन' के तौर पर खरे नहीं उतरे हैं. अब तक तीन पारियों में उनकी दो पारियां अच्छी नहीं रहीं, लेकिन एक में 80 रन बनाने में कामयाब रहे. सोमवार को आरसीबी के खिलाफ वह 8 रन ही बना पाए, जबकि उद्घाटन मैच में उन्होंने 12 रन बनाए थे.

Advertisement
  • 4/5

कोहली के फॉर्म की बात करें, तो उनका फॉर्म पिछले न्यूजीलैंड दौर में ही खो गया था. जनवरी-मार्च 2020 के दौरान कीवियों के खिलाफ तीनों प्रारूपों की सीरीज में वह कुछ भी उल्लेखनीय नहीं कर पाए थे.

  • 5/5

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वह 26.25 की औसत से चार पारियों में 105 रन बना पाए थे. इसके बाद वनडे सीरीज में 25.00 की औसत से उनके खाते में सिर्फ 75 रन आए. आखिर में टेस्ट सीरीज में भी उनकी यही कहानी जारी रही. टेस्ट की चार पारियों में वह 38 रन जुटा पाए. 

Advertisement
Advertisement