Advertisement

खेल

IPL-13 में स्पॉन्सर नहीं रहेगी चीनी कंपनी VIVO, BCCI ने किया सस्पेंड

तरुण वर्मा
  • 06 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच गुरुवार को चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए टाइटल प्रायोजन करार निलंबित कर दिया.

  • 2/6

बीसीसीआई ने एक पंक्ति का बयान भेजा, जिसमें कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और इसमें कहा गया कि विवो इस साल आईपीएल के साथ जुड़ा नहीं होगा.

  • 3/6

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बीसीसीआई और विवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 2020 में इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अपनी साझेदारी को निलंबित करने का फैसला किया है.’

Advertisement
  • 4/6

विवो ने 2018 से 2022 तक पांच साल के लिये 2190 करोड़ रुपये (प्रत्येक वर्ष करीब 440 करोड़ रुपये) में आईपीएल प्रायोजन अधिकार हासिल किए थे.

  • 5/6

बीसीसीआई के अपने संविधान के अनुसार नए टाइटल प्रायोजक के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने की संभावना है.

  • 6/6

आईपीएल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा जिसे भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण विदेश में आयोजित कराना पड़ रहा है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement