IPL 2020 की नीलामी में जिन टॉप 6 खिलाडियों पर पैसा
बरसा वे सभी विदेशी खिलाड़ी रहे. इन खिलाड़ियों में तीन ऑस्ट्रेलिया, दो
वेस्टइंडीज और एक साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के तेज
गेंदबाज पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इस लिस्ट के टॉप 6
खिलाड़ियों में एक भी भारतीय का नाम नहीं है जो बहुत हैरान करने वाला है.
नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंची बोली पाने वाले लेग स्पिनर
पीयूष चावला रहे. चेन्नई सुपर किंग्स ने चावला के लिए 6.75 करोड़ रुपये की
बोली लगाई. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो आईपीएल 2020 की नीलामी में महंगे बिके:
1. पैट कमिंस (कोलकाता नाइट राइडर्स) 15.50 करोड़ (आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये):
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे
विदेशी खिलाड़ी बने. उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया. स्टोक्स को 14.50
करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने 2017 सीजन में खरीदा था. कमिंस दो
करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे.
2. ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब) 10.75 करोड़ (आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये): ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल के लिए किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
3. क्रिस मॉरिस (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 10 करोड़ (आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपये): पिछले सीजन दिल्ली के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगे. बेंगलुरु ने उनके लिए 10 करोड़ खर्च किए हैं. उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ थी.
4. शेल्डन कॉटरेल (किंग्स इलेवन पंजाब) 8.50 करोड़ (आधार मूल्य 50 लाख रुपये): किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल नीलामी में 42.70 करोड़ रुपये की सबसे अधिक
राशि के साथ शामिल हुआ. टीम ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के
लिए 8.50 करोड़ रुपये खर्च किये. टी-20 में विंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल ने अच्छा किया जिसका फायदा उन्हें मिला है.
5. नाथन कूल्टर नाइल (मुंबई इंडियंस) 8 करोड़ (आधार मूल्य 1 करोड़ रुपये): ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल भी अपने बटुए में अच्छी खासी रकम ले जाने में सफल रहे हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच उनको लेकर बोली लगाई गई. जिसमें मौजूदा विजेता मुंबई ने आठ करोड़ देकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया.
6. शिमरॉन हेटमेयर (दिल्ली कैपिटल्स) 7.75 करोड़ (आधार मूल्य 50 लाख रुपये): शिमरॉन हेटमेयर आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में दिखेंगे. वह बीते साल विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में खेले थे, लेकिन कमाल नहीं दिखा पाए थे. इस बार फिर भी दिल्ली ने उनके लिए 7.75 करोड़ रुपये की अंतिम बोली लगाई. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली में लड़ाई चल रही थी.