ICC ने कोरोना वायरस महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया, जिससे IPL का रास्ता साफ हो गया है. वहीं, इससे पहले एशिया कप को भी स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मिर्ची लगी है.
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स यह बात हजम नहीं कर पा रहे हैं कि कैसे IPL को कराने के लिए टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों को ही स्थगित कर दिया गया. PAK क्रिकेटर्स ने पाकिस्तानी चैनल पर IPL और BCCI के खिलाफ जमकर जहर उगला है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि BCCI ने आईपीएल की वजह से एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप को पोसपोंड करवाया है.
शोएब अख्तर ने कहा कि BCCI ताकतवर बोर्ड है. वह नहीं चाहता था कि टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाए. आईपीएल का आयोजन कराने के लिए एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित किया गया है.
शोएब अख्तर ने कहा कि एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप दोनों टूर्नामेंट्स खेले जा सकते थे. बीसीसीआई अपना वर्चस्व साबित करने में माहिर रहा है.
अख्तर ने बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि ताकतवर क्रिकेट बोर्ड अपनी ही चलाता है. आईपीएल को नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए, भले ही वर्ल्ड कप भाड़ में जाए.
टी-20 वर्ल्ड कप और एशिया कप इस साल खेले जा सकते थे. भारत और पाकिस्तान मैच के लिए अच्छा मौका था, जिसे बर्बाद कर दिया गया.
भारत को क्रिकेट को बचाने की जरूरत है, नहीं तो ऐसे फैसलों से क्रिकेट का स्तर गिर जाएगा.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप स्थगित करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि सभी क्रिकेट बोर्ड इस साल टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आइपीएल खेलेंगे तो आर्थिक रूप से ज्यादा फायदा होगा.
राशिद लतीफ ने कहा कि सभी क्रिकेट बोर्ड इस निर्णय में शामिल थे कि टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आइपीएल खेला जाए. टी-20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च में खेला जा सकता था, लेकिन इससे पीएसएल 2020 प्रभावित होता. इसे अप्रैल-मई में कराया जा सकता था, लेकिन इससे IPL प्रभावित होता. नवंबर-दिसंबर में बिग बैश लीग पर इसका असर पड़ता.