Advertisement

खेल

सीरीज से पहले पोलार्ड ने रोहित से तोड़ी दोस्ती, VIDEO में जानें सच्चाई

तरुण वर्मा
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST
  • 1/6

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज से पहले कैरेबियाई कप्तान कीरोन पोलार्ड ने भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा से मानो अपनी दोस्ती तोड़ ली है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साथ खेलने वाले रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन फैंस के लिए चौंकाने वाली खबर है कि कीरोन पोलार्ड ने ट्विटर पर रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया है.

  • 2/6

इन दोनों ही धुरंधरों ने साथ मिलकर मुंबई इंडियंस को चार-चार खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन फैंस के मन में सवाल है कि आखिर क्यों पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के अपने दोस्त रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया.

  • 3/6

दरअसल, यह एक मजाक का हिस्सा है और इसे भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से शुरू हो रही वनडे और टी-20 सीरीज के प्रोमो के तौर पर बनाया गया है. यह बताया जा रहा है कि इस सीरीज से पहले दोस्त भी दुश्मन बन गए हैं. इसके तहत कीरोन पोलार्ड ने रोहित शर्मा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया.

Advertisement
  • 4/6

वीडियो में दिखाया गया है कि रोहित शर्मा एयरपोर्ट से पोलार्ड को पिकअप करते हैं. रास्ते में दोनों खिलाड़ी एफएम पर गाना सुन रहे थे तभी न्यूज में बताया जाता है पोलार्ड ने कहा है कि इंडिया को इंडिया में हराने में बहुत मजा आएगा. इसके बाद रोहित गाड़ी रोक देते हैं और पोलार्ड गाड़ी को धक्का देने के लिए नीचे उतरते हैं. पोलार्ड के नीचे उतरते ही रोहित उनका सामान नीचे गिरा देते हैं और पोलार्ड को छोड़कर गाड़ी लेकर चले जाते हैं.

 

  • 5/6

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज का भारत दौरा 6 दिसंबर से शुरू होने वाला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से 11 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज वनडे खेलेंगी.

  • 6/6

कीरोन पोलार्ड वनडे और टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज की कप्तानी करेंगे जबकि रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित अगर इस सीरीज में खेलते हैं, तो मैदान पर दोनों क्रिकेटरों के बीच कैसा रवैया रहता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement