न्यूजीलैंड की पिचों पर टीम इंडिया के बल्लेबाज लहराती गेंद के सामने नतमस्तक हैं. पहली पारी में 242 रनों पर ढेर होने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया.
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भारत के 90 रन पर 6 विकेट गिरा दिए हैं और टीम इंडिया पर तीसरे दिन ही हारने का खतरा है.
भारतीय बल्लेबाजों के न्यूजीलैंड की पिचों पर लचर प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम, टीम इंडिया का मजाक उड़ाया है.
माइकल वॉन ने ट्विटर पर लिखा कि न्यूजीलैंड, भारत को सीख दे रही है कि उन परिस्थितियों में कैसे खेला जाता है जहां गेंद हवा में लहराती है.
वॉन ने आगे कहा है कि अगर भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में जीतना शुरू नहीं करता है तो वह महान टीम नहीं बन सकती है.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने 54-54 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए. अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवा कर 90 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (1 रन) और हनुमा विहारी (5 रन) क्रीज पर थे.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और दूसरी पारी में 14 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच की पहली पारी में कोहली 3 रन ही बना पाए थे.