भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मिशेल स्टार्क तैयार हैं. पहले टेस्ट के लिए मिशेल स्टार्क की वापसी से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी. इस सीनियर तेज गेंदबाज का गुलाबी गेंद के मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने अब तक 7 डे-नाइट टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद से 19.23 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं. वह पारिवारिक समस्या के कारण छुट्टी के बाद सोमवार को टीम से जुड़ गए. एडिलेड में पिंक टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा.
दरअसल, 30 साल के स्टार्क गुलाबी गेंद से सबसे ज्यादा सफलता हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही स्टार ऑफ स्पिनर नाथन लियोन हैं, जिन्होंने पिंक टेस्ट में 28 विकेट चटकाए हैं.
नाथन लियोन के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है. उन्हें अपने 400 विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 10 विकेट की जरूरत है. वह अब तक 96 टेस्ट मैचों 390 विकेट हासिल कर चुके हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की और से शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
डे-नाइट टेस्ट की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक अजेय है. कंगारुओं ने इससे पहले तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है. पहला डे-नाइट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में नवंबर 2015 में खेला गया था. अब तक खेले गए सभी डे-नाइट टेस्ट मैचों के परिणाम आए हैं, एक भी मैच ड्रॉ नहीं रहा.
किसने कितने खेले डे-नाइट टेस्ट मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 14 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल 7 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं. पाकिस्तान ने 4, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने 3-3 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं. साउथ अफ्रीका ने 2, जबकि जिम्बाब्वे, भारत और बांग्लादेश ने 1-1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेला है.