टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजे मोमबत्ती जलाई और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना समर्थन दिया.
मोहम्मद कैफ वाइफ पूजा कैफ के साथ अपने घर की छत पर नजर आए जहां उन्होंने मोमबत्ती जलाई. मोहम्मद कैफ ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
मोहम्मद कैफ ने वाइफ के साथ अपना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया.
मोहम्मद कैफ ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा 'सभी डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,
सफाई कर्मचारी, सरकारी कर्मचारियों, पुलिस और आर्मी के जवानों,
मीडियाकर्मियों, बैंक कर्मियों और जरूरी सामान बेचने वाले दुकानदारों को सलाम. यह रोशनी आप सभी के लिए. शुक्रिया.'
मोहम्मद कैफ ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उतरने वाले सभी योद्धाओं को धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि हम आपके कर्ज में दब गए हैं.
बता दें कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
देशवासियों से अपील की थी कि वे सभी रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर
की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीयें, मोमबत्ती या
मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर
कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं.
मोहम्मद कैफ का यह प्यार भरा संदेश कुछ कटटरपंथी मुस्लिमों को पसंद नहीं आया. मोहम्मद कैफ को मोमबत्ती जलाते देख वे आगबबूला हो गए और सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें धर्म की शिक्षा देने लगे.
एक फैन ने कैफ पर मुसलमानों को बदनाम करने का आरोप लगा दिया.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मरोजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
भारत में अब तक 4000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
भारत में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच
गया है.