टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं. शमी की वाइफ हसीन जहां को एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों ने निशाने पर लिया है.
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां की शादीशुदा जिंदगी में हुए विवाद हर
किसी को याद हैं. बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने मारपीट,
रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था.
अक्सर सोशल मीडिया पर हसीन जहां फैंस के गुस्से का शिकार हो जाती हैं. अब शमी की पत्नी हसीन जहां एक बार फिर चर्चा में हैं.
हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिस पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हसीन जहां ने अपना एक फोटो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी की हर एक लड़ाई को जीतने के लिए आपकी शुरुआती लड़ाई हैं- सपनों को देखने की हिम्मत, कोशिश करने की हिम्मत, हारने की हिम्मत और सफल होने की हिम्मत.'
हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर काफी अच्छी बात कही, लेकिन कुछ लोगों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया. हसीन जहां की पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसे तुम चाहे जितने पोस्ट डाल लो, शमी भाई अब तुम्हारे फरेब में आने वाले नहीं हैं.'
एक अन्य फैन ने लिखा, 'औरत का श्रृंगार शौहर होता है.' बता दें कि हसीन जहां इंस्टाग्राम पर लगातार अपने डांस और पार्टी के वीडियो शेयर करती हैं, तो कभी वह शायरी लिखती हैं.
बता दें कि 2018 में मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां के लगाए गए मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश और घरेलू हिंसा जैसे आरोपों के तहत मामला दर्ज कराया था.
हसीन जहां ने शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. शमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया, जबकि उनके भाई हासिद अहमद पर धारा 354 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज करवाया.
बता दें कि मोहम्मद शमी ने 6 जून 2014 को कोलकाता की मॉडल हसीन जहां से शादी की थी. हसीन एक मॉडल थीं. फिर वो कोलकाता नाइट राइडर्स की एक चीयर लीडर बनीं. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर शमी ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की. शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता भी बने थे. हसीन जहां ने 2014 में शमी से शादी करने के बाद मॉडलिंग छोड़ दी थी.
बता दें कि हसीन जहां से शादी के बाद शमी 17 जुलाई 2015 को बेटी के पिता बने. 2018 में हसीन ने मोहम्मद शमी पर कई तरह के आरोप लगाए थे. जो सही नहीं पाए गए. उन्होंने एक आरोप ये भी था कि उसके जेठ मोहम्मद हाशिम अहमद ने उनके साथ बलात्कार किया था. बाद में कोलकाता पुलिस ने जब मेडिकल टेस्ट कराया तो इसकी पुष्टि नहीं हुई.