Advertisement

खेल

धोनी ने साक्षी से चुपचाप रचाई थी शादी, ऐसे रहे माही के 8 बड़े फैसले

तरुण वर्मा
  • 07 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • 1/18

भारतीय क्रिकेट के सफल कप्तानों में शुमार रहे महेंद्र सिंह धोनी का आज (7 जुलाई) 39वां जन्मदिन है. महेंद्र सिंह धोनी अपने स्मार्ट और चौंकाने वाले फैसलों के लिए मशहूर हैं. चाहे वो वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला हो, टेस्ट से संन्यास का फैसला हो, या फिर वो चुपचाप अपने कॉलेज की दोस्त साक्षी रावत से शादी करने का फैसला हो.

  • 2/18

साक्षी से चुपचाप शादी रचाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 4 जुलाई 2010 को देहरादून में अपने कॉलेज की दोस्त साक्षी सिंह रावत से चुपचाप शादी रचा कर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था. 2007 में धोनी की मुलाकात साक्षी से एक होटल में हुई थी, जहां वह इंटर्न थीं. धोनी की शादी को 10 साल हो चुके हैं.

  • 3/18

दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम जीवा है, लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इंडिया टीम के कप्तान धोनी ने साक्षी को प्रपोज कैसे किया था. धोनी अपनी पर्सनल जिंदगी के बारे में ज्यादा खुलकर नहीं बात करते है. दोनों ने शादी भी बहुत चुपचाप तरीके से की थी. उनकी शादी में करीबी लोग ही शामिल हुए थे.

Advertisement
  • 4/18

सहवाग-उथप्पा को बॉल आउट में उतारा

2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के मैच चल रहे थे. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और मैच टाई हो गया. अब मैच का फैसला बॉल आउट से होना था. बॉल आउट में हर टीम के 3 खिलाड़ियों को स्टंप को हिट करना था, हालांकि फुटबॉल की तरह इस दौरान गेंद और विकेट के बीच कोई बल्लेबाज नहीं रहता था. ज्यादा बार विकेट हिट करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता था.

  • 5/18

पाकिस्तान ने जहां अपने सबसे 3 बेहतरीन गेंदबाजों को विकेट पर हिट मारने की जिम्मेदारी सौंपी तो वहीं कप्तान धोनी ने लीक से हटकर फैसला लिया. धोनी ने नियमित गेंदबाजों की बजाय सहवाग, रॉबिन उथप्पा और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों से गेंद करवाई. कप्तान धोनी की ये चाल काम कर गई. भारत के तीनों ही गेंदबाजों ने विकेट उखाड़ दिए, लेकिन पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज विकेट को छू तक नहीं सका. धोनी का मानना था कि ऐसे हालात में तेज गेंदबाजी की अपेक्षा धीमी गति के गेंदबाज ज्यादा कारगर साबित होते हैं.

  • 6/18

जोगिंदर शर्मा पर दांव खेलना

2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था. पाकिस्तानी को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. मिस्बाह-उल हक क्रीज पर थे, ऐसे में धोनी ने सभी को चौंकाते हुए उस नाजुक मौके पर गेंद जोगिंदर शर्मा को सौंप दी. धोनी के इस फैसले से सभी हैरान रह गए. जोगिंदर शर्मा ने धोनी के फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया और भारत टी-20 वर्ल्ड कप चैम्पियन बन गया.

Advertisement
  • 7/18

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में युवराज से पहले उतरना

2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी सबको लगा शानदार फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह अब क्रीज पर आएंगे. लेकिन धोनी ने इस बार भी सबको चौंका दिया और युवराज को ना भेजकर खुद बल्लेबाजी के लिए आए. धोनी के इस फैसले ने इतिहास रच दिया. 1983 के बाद भारतीय टीम ने दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता. कप्तान धोनी ने खुद छक्का लगाकर टीम की विजयगाथा लिखी.

  • 8/18

एक बार एक इंटरव्यू में धोनी ने कहा था, 'मुथैया मुरलीधरन आईपीएल में मेरी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते थे. वह साल 2008 के आईपीएल से हमारी टीम में थे, इसलिए मैंने उन्हें नेट्स पर काफी खेला हुआ था. मैं उनकी गेंदबाजी को अच्छे से जनता था. 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल हमें पता था, कि बीच के ओवरों में वह श्रीलंका के सबसे अहम गेंदबाज हैं, इसलिए मैंने उनके खिलाफ अपनी टीम की जिम्मेदारी लेने के बारे में सोचा.'

  • 9/18

रोहित को बनाया 'हिटमैन'

धोनी का एक और सबसे बड़ा फैसला था रोहित शर्मा से वनडे में ओपनिंग करवाना. इसी वजह से रोहित शर्मा वनडे मैचों में 3 बार दोहरा शतक लगाने में कामयाब रहे. इसमें रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 रन भी शामिल है.

Advertisement
  • 10/18

बता दें कि साल 2013 में रोहित शर्मा को महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में ओपनर बनने का मौका दिया. रोहित शर्मा को 23 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली वनडे मैच में पहली बार ओपनिंग का जिम्मा दिया गया. इसके बाद रोहित ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों की झड़ी लगा दी.

  • 11/18

महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा को 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करने को कहा था और तभी से रोहित का करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गया. भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं.

  • 12/18

रोहित शर्मा ने साल 2013 में ओपनिंग की शुरुआत से पहले तक 81 वनडे पारियों में 30.43 की औसत से 1978 रन बनाए थे, लेकिन ओपनर बनने के बाद रोहित शर्मा ने जून 2013 से अब तक 134 वनडे पारियां में 59.74 की औसत से 7,050 रन बनाए हैं.

  • 13/18

बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ दिए. रोहित ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (264) खेली थी. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 29 शतक हैं. टी-20 में रोहित शर्मा के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

  • 14/18

चैम्पियंस ट्रॉफी की बाजी जीतने में ईशांत का बेहतरीन इस्तेमाल

2013 में इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए जो कि इंग्लैंड जैसी बल्लेबाजी के सामने काफी कम स्कोर था. लेकिन कप्तान धोनी ने इंग्लिश टीम पर अपने स्पिनरों के साथ मिलकर जवाबी हमला बोल दिया. इंग्लिश बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनरों को खेलने में काफी दिक्कत हो रही थी लेकिन वो तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की जमकर धुनाई कर रहे थे.

  • 15/18

18वें ओवर में जब मैच रोमांचक मोड़ पर था और इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी उस समय धोनी ने अच्छी गेंदबाजी कर रहे स्पिनरों की बजाय महंगे साबित हो रहे ईशांत को गेंद थमा थी. ईशांत ने भारतीय टीम को मैच में वापस ला दिया. इस तरह से कप्तान धोनी ने अपने एक और चौंकाने वाले फैसले से चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही लोगों का दिल भी जीत लिया.

  • 16/18

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

एमएस धोनी ने साल 2014 में बीच ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सबसे चौंकाने वाला लिया. उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना का फैसला किया. टेस्ट क्रिकेट में विदेशी दौरों पर लगातार टीम इंडिया के नाकाम होने की वजह से धोनी ने ये फैसला लिया.

  • 17/18

वनडे और टी-20 की कप्तानी को अलविदा

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 की शुरुआत में ही वनडे और टी-20 कप्तानी को भी उसी अंदाज में अलविदा कहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं.

  • 18/18

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था. आईपीएल के जरिए क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी की वापसी पर कोरोना वायरस ने पानी फेरा है. कोरोना वायरस के कारण IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया.

Advertisement
Advertisement