सितंबर में UAE की धरती पर होने वाले IPL 13 टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर खेलते नजर आएंगे.
महेंद्र सिंह धोनी पिछले साल 2019 वर्ल्ड कप के बाद से सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत के लिए नहीं खेले हैं. उनकी वापसी को भी कई दिग्गज आसान नहीं मानते.
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि इस साल IPL में महेंद्र सिंह धोनी के बारे में चर्चा हो सकती है, लेकिन यह टूर्नामेंट माही के लिए सेलेक्शन का ट्रायल नहीं हो सकता.
महेंद्र सिंह धोनी की वापसी आगामी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने की उम्मीद है, जिसका आयोजन 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होगा.
आशीष नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘मेरे लिए महेंद्र सिंह धोनी का खेल कभी भी नीचे नहीं आया था.’
भारत के लिए 17 टेस्ट और 120 वनडे खेलने वाले 41 साल के नेहरा ने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी जानते हैं कि टीम की अगुवाई कैसे की जाए, वह जानते हैं कि युवाओं को आगे कैसे बढ़ाया जाए और इन चीजों को मुझे बार-बार दोहराने की जरूरत नहीं है.'
नेहरा ने कहा, ‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल से बतौर खिलाड़ी एमएस धोनी के कद या उनकी ख्याति में कोई अंतर पड़ेगा.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आईपीएल जैसा टूर्नामेंट एमएस धोनी के चयन का मापदंड होना चाहिए, यह शायद केवल बात करने का मुद्दा है.’
नेहरा ने कहा, 'धोनी किसी भी कप्तान के लिए पहली पसंद बने रहेंगे, अगर वह उपलब्ध होते हैं तो. जहां तक एम एस धोनी के अंतरराष्ट्रीय करियर का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि इस आईपीएल का इससे कुछ लेना देना है.'
नेहरा ने कहा, 'अगर आप चयनकर्ता हैं, अगर आप कप्तान हैं, आप कोच हैं और एम एस धोनी अगर खेलने के लिए तैयार हैं तो वह सूची में मेरे लिए सबसे पहले खिलाड़ी होंगे.’
धोनी की उपलब्धियां
1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)
1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)
टीम इंडिया टेस्ट में नंबर 1 (2009)
3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)
2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)
10,773 वनडे रन+ विकेट के पीछे 444 शिकार
4,876 टेस्ट रन + विकेट के पीछे 294 शिकार
1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन + विकेट के पीछे 91 शिकार
वनडे इंटरनेशनल में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 350 वनडे मैचों में 50.57 की औसत से 10773 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 183 रन रहा. वनडे में धोनी के नाम 1 विकेट है और उनका बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर 1 विकेट रहा है.
टेस्ट मैचों में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 224 रन रहा.
टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन - महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए अब तक 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 की औसत से 1617 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा.
आईपीएल में प्रदर्शन- महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा.