अगर हालात ठीक होते तो महेंद्र सिंह धोनी इस समय आईपीएल-13 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे होते, लेकिन कोरोना वायरस के कारण आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.
कोरोना वायरस के कारण चेन्नई सुपर किंग्स का अभ्यास सत्र भी बंद हो गया था, लेकिन सुरेश रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए खुलासा किया कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बहुत अच्छी लय में दिखे थे.
सुरेश रैना ने बताया कि धोनी अपनी बल्लेबाजी में कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे थे. धोनी की तैयारियां बिल्कुल अलग थी.
सुरेश रैना ने बताया, 'धोनी बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे. वे जिम करते थे. धोनी नेट्स में बेहतरीन शॉट खेल रहे थे और फिटनेस पर बहुत काम कर रहे थे.'
रैना ने बताया, 'धोनी थकान भी महसूस नहीं कर रहे थे. वह रोज जिम करते थे, इसके बाद शाम को करीब तीन घंटे बैटिंग प्रैक्टिस करते थे.'
रैना ने कहा, 'मैं धोनी के साथ बहुत खेला, लेकिन इस बार जैसी तैयारी मैंने पहले कभी नहीं देखी. इस बार वे अलग थे. जल्दी ही मैच शुरू हो ताकि सभी देख सकें कि उन्होंने कैसे तैयारी की और मैंने कैसे उन्हें दो महीने की ट्रेनिंग में लाइव देखा है.'