Advertisement

खेल

शास्त्री बोले- धोनी की तेज तर्रार स्टंपिंग से मात खा जाते थे धुरंधर

तरुण वर्मा
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST
  • 1/6

भारत को आईसीसी की तीन बड़ी ट्रॉफियां जिताने वाले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अचानक संन्यास से हर किसी को हैरान कर दिया. धोनी जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता, ऐसा कहना है टीम इंडिया के मौजूदा कोच रवि शास्त्री का.

  • 2/6

टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री के मुताबिक धोनी ने आने वाले समय के लिए क्रिकेट को बदल दिया और ये उनकी सुंदरता है जो उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में ऐसा करके दिखाया है. धोनी ने टी-20 वर्ल्ड कप और कई आईपीएल खिताब जीते हैं. 50 ओवर का वर्ल्ड कप भी उनके नाम है.

  • 3/6

रवि शास्त्री ने कहा, 'धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले और टेस्ट क्रिकेट में वह भारत को नंबर एक के स्थान पर लेकर गए. खड़गपुर में अपने शुरुआती दिनों से लेकर एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में उनके पल बहुत यादगार रहे. इसके अलावा रिटायरमेंट लेकर उन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया, जैसा कि मैंने कहा धोनी जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता.'

Advertisement
  • 4/6

रवि शास्त्री ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी नेचुरल विकेटकीपर नहीं थे, लेकिन असरदार थे. धोनी को देखो, स्टंपिंग हो या रन आउट उनके पास ऐसे तेज हाथ थे जो किसी भी पिकपॉकेट से कई गुना तेज थे.'

 

  • 5/6

रवि शास्त्री के मुताबिक, 'जब विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी हो तो विरोधी टीम के बल्लेबाज को यह पता भी नहीं होगा कि धोनी ने स्टंप्स पर से बेल्स बिखेर दीं हैं.'

  • 6/6

रवि शास्त्री ने कहा, 'क्रिकेट के किसी भी दौर के महानतम खिलाड़ियों में आपको उन्हें शामिल करना होगा.  जैसा कि मैंने अपने ट्वीट में कहा था कि मुझे उनकी हमेशा याद आएगी.'

Advertisement
Advertisement
Advertisement